गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग जिले के ग्राम अंजोरा (ढाबा) से अपने संघर्ष भरी राजनीति की शुरुआत करने वाले पहले चुनाव में ही जिला पंचायत सदस्य बनने वाले कम उम्र के नेता जयंत देशमुख दुर्ग ग्रामीण के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड वोटों से निर्वाचित हो गए हैं।युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में जयंत देशमुख को 13407 वोट प्राप्त हुए हैं और वे लगभग 7500 वोटो से जीत हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर रहे अमन सिंह जिन्हें 5701 वोट मिला है। जयंत देशमुख के पैनल ने भी अच्छा खासा वोट बटोरा है जिसमें अजीत यादव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं जो रिसाली निगम के एल्डरमैन है। शुभम वर्मा और दीपांशु यादव क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।
विपरीत परिस्थिति और उठापटक के बीच युवा कांग्रेस के चुनाव में प्रत्याशियों की हवा निकाल दी थी।₹50 की सदस्यता लेकर वोट डालने डलवाने की भारी होड़ में अंततः जयंत देशमुख बाजी मार गए।
आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनना किसी भी युवा नेता के लिए सपने से कम नहीं है। वैसे वर्तमान में जयंत देशमुख के पास युवाओं की बड़ी फौज है।जो बारह महीने सक्रिय रहते हैं। जो इस युवा कांग्रेस चुनाव में रंग लाई और अपने नेता को जिताकर ही दम लिया। यह चुनाव वैसे तो जटिल था लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से बेहतरीन कैंपेनिंग करने के साथ-साथ धरातल पर भी उनके समर्थकों ने खूब पसीना बहाया।
वैसे भी कांग्रेस का चुनाव चाहे ब्लॉक स्तर का हो या राष्ट्रीय स्तर का उठापटक और गुटीय राजनीति, खेमेबाजी से भरा होता है। तो ये युवा कांग्रेस का चुनाव उठापटक, खेमेबाजी और गुटीय राजनीति से कैसे बच जाता । प्रदेश कांग्रेस कमेटी से निर्देशित था कि बड़े नेता,मंत्री विधायक इस चुनाव से दूर रहेंगे, लेकिन ऐसा जमीन पर होता कहां है।
जयंत देशमुख वर्तमान में मंत्री गुरु रूद्र कुमार के प्रतिनिधि भी है लेकिन ऐन चुनाव में अफवाहों और सच्चाई के बीच जिले के 2 कैबिनेट मंत्रियों ने अमन सिंह को अपना कैंडिडेट बनाया था ऐसे में युवा कांग्रेस का चुनाव जीतना कोई चक्रव्यूह भेदने से कम नहीं था। दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के चुनाव में पाटन विधानसभा, अहिवारा और दुर्ग ग्रामीण सम्मिलित था जिसमें रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर आने वाले समय की दावेदारी भी जयंत ने पेश कर दी है। विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी जयंत ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी।
इतने विरोध और बड़े नेताओं के भी विमुख हो जाने से जी जयंत जमकर उभरे हैं। जो उनके आंदोलन से पैदा होने वाले नेता की छवि को और भी चमकाता है। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि जयंत आगामी विधायक का कांग्रेसी दावेदार हो सकता है लेकिन युवाओं की पहली पसंद अगर कोई दुर्ग ग्रामीण में होगी तो वह जयंत होगी यह बात तय हो गई है।