रायपुर। राजधानी से सटे इलाके में एक युवक ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है मामलें में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 18/10/23 को प्रार्थी थाना तिल्दा नेवरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17/10/23 को रात्रि करीब 09:30 बजे गांव के दुर्गा चौरा में बैठा था।
उसी समय राहुल यदु आकर इसे बताया कि अमित यादव अपनी मां को मारपीट कर रहा है चलो चलकर देखते हैं कहने पर दोनों अमित यादव के घर गये जहां पर बाहर में भीड़ लगी थी आंगन में अमित की मां दशरिथ यादव लहुलुहान बेहोश पड़ी थी पूछताछ करने पर अमित यादव ने घरेलू विवाद को लेकर डण्डा से मारना बताया, जिसे उपचार हेतू तत्काल सरकारी अस्पताल तिल्दा लाये जहां इलाज के दौरान रात्रि करीब 11:15 बजे फौत हो गयी। की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द धारा:- 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने पर आरोपी पुत्र को जेल भेजा गया है।