रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट में इस बार किन्नर मधु बाई के चुनावी मैदान में है। मधु खुद ट्रांसजेंडर है और छत्तीसगढ़ की एकमात्र ट्रांसजेंडर महापौर रह चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश भर से किन्नरों को बुलवाया है। वे गली-गली मोहल्ले मोहल्ले चुनाव प्रचार के लिए जा रही है और उनके साथ किन्नर साथी भी नजर आ रही हैं।
मधु का कहना है कि पिछला चुनाव भी उन्होंने बिना पैसे के लड़ा था। उन्होंने जनता को आशीर्वाद दिया था और जनता ने उन्हें अपना प्यार देकर मेयर की कुर्सी तक पहुंचाया था। इस बार भी वह इसी प्यार और स्नेह के बलबूते चुनाव लड़ रही है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वे घर-घर जा रही है और मतदाताओं के सिर पर हाथ फेर कर उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं। मतदाताओं से उन्हें अटूट स्नेह भी मिल रहा है। बता दें कि मधु बाई के चुनाव प्रचार के लिए आई साथी किन्नरों का कहना है कि उन्हें गर्व होता है कि ट्रांसजेंडर मधु ने महापौर बनकर छत्तीसगढ़ में कीर्तिमान रचाया। वह उनके प्रचार के लिए दुर्ग से आई हैं उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भी उन्हें जीत अवश्य मिलेगी।