Dhaara News

फिल्मी दुनिया की चमक-दमक छोड़ IAS ऑफिसर बनीं ये सुपरहिट हीरोइन, क्रैक किया UPSC एग्जाम

HS Keerthana Left Acting to Become an IAS: फिल्मी दुनिया की चमक-दमक और शोहरत को छोड़कर देश की सेवा का रास्ता चुनना हर किसी के बस की बात नहीं. मशहूर एक्ट्रेस एचएस कीर्तना ने ऐसा ही अनोखा फैसला लिया. उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की और आज IAS अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रही हैं. उनकी यह प्रेरक कहानी हर किसी को सपने पूरे करने का हौसला देती है.

एचएस कीर्तना ने महज चार साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साउथ सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता. ‘कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘उपेंद्र’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘सर्किल इंस्पेक्टर’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘लेडी कमिश्नर’, ‘हब्बा’, ‘डोर’, ‘सिम्हाद्रि और जननी’, ‘चिगुरु’ और ‘पुतानी एजेंट’ जैसी फिल्मों और सीरियल्स में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. करियर के पीक पर होने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का साहसिक फैसला लिया.

फिल्मी दुनिया छोड़ बनीं IAS 

फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत कमाने के बाद कीर्तना ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. यह रास्ता आसान नहीं था. पांच बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. छठे प्रयास में साल 2020 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और 167वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनीं. उनकी मेहनत और लगन ने साबित किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.

आज के दौर में जब लोग जोखिम लेने से डरते हैं, कीर्तना ने सुपरस्टार बनने के मौके को ठुकराकर सरकारी नौकरी का रास्ता चुना. यह फैसला कई लोगों को हैरान करने वाला था. लेकिन कीर्तना ने अपने सपने को हकीकत में बदलकर दिखाया. उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं.

देश की सेवा में समर्पित

IAS अधिकारी बनने के बाद एचएस कीर्तना अब प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. उन्होंने साबित किया कि मेहनत और सही दिशा में किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके प्रशंसकों को गर्व महसूस कराया, बल्कि यह भी दिखाया कि सपने कितने भी बड़े हों, उन्हें पूरा किया जा सकता है.

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग