गुलाब देशमुख @ दुर्ग
- फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
- आदतन दारू के नशे में रहता था चूर
अंडा / ग्राम अंडा गुरुवार बाजार चौक निवासी राकेश कुमार यादव पिता गुलाम यादव उम्र करीब 35 वर्ष आज शनिवार दोपहर को अपने ही घर में सिलिंग पंखा में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।कारण अज्ञात है। अपने पीछे चार पुत्रियों को छोड़ कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक चरवाहे का काम करता था। परिजनों की रिपोर्ट पर अंडा पुलिस मर्ग कायम कर आगे कार्यवाही कर रही है। लगभग सप्ताह भर में दुर्ग ग्रामीण में यह दूसरी घटना है।क्षेत्र में चर्चा है कि मृतक आदतन शराबी था। प्रथम दृष्टया यह मौत फांसी लगाने से ही हुई है लेकिन शराब पीकर लगाई गई है या बिना शराब पिए यह जांच का विषय जरूर हो सकता है। फिलहाल घर में भारी शोक का माहौल है।
इसी तरीके से ग्राम अंजोरा चौकी के खपरी में दीपक साहू (लगभग 30 वर्ष)नामक युवक ने भी फांसी लगा ली थी बताया जाता है कि वह भी नशे का आदी था।
हमारा उद्देश्य ये कतई नहीं है कि किसी के निजी जीवन में झांका जाए लेकिन जिनके यहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं उनका घर बार उजड़ रहा है जाने वाला इस दुनिया से चला जाता है लेकिन परिवार को बहुत तकलीफ होती है। इन घटनाओं को देखते हुए भी परिवार में ही लोग ऐसी घटनाओं को रिपीट कर रहे हैं और अपनी जिंदगी तो समाप्त करते हैं साथ ही दूसरों की जिंदगी बर्बाद करके चले जाते हैं। उन बेचारी अबोध बालिकाओं का क्या दोष जिनको उस व्यक्ति ने पैदा किया था अब सहारा किनके कंधों पर, आजकल युवा नशा तो कर रहा है लेकिन नशे के साथ-साथ आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं जो निश्चित ही चिंता का विषय है। कितना डिप्रेशन झेल रहे हैं युवा जो आत्महत्या को अंतिम लक्ष्य मानते हैं।