खोमेंद्र/गुण्डरदेही
शराब बंदी की मांग को लेकर गुण्डरदेही में लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई,लोक जनशक्ति पार्टी की जिला अध्यक्ष विजय साहू व पदाधिकारियों ने कहा कि लड़ाई झगडे का मुख्य कारण शराब ही है, जिसमें कई परिवार बिखर गए,अर्जुन्दा चौक अंग्रेजी शराब दुकान तक पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन किया गया, प्रदेश अध्यक्ष तोमन लाल साहू ने कहा कि घोषणा पत्र में शराब बंद करने की बात कही थी जिसका ठीक उल्टा काम इस शासन काल में हो रहा है, शराब की वजह से महिलाएं बच्चे असुरक्षित हैं,एवम शोषण हो रहा है, जल्द शराब बंदी नहीं किया गया तो हम सब एवम् महिलाएं मिलकर उग्र आन्दोलन करेंगे, इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन एवं प्रदेश महासचिव भुपेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कौशिक एवं कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद थे।