गुलाब @ पॉलीटिकल धारा


- प्राकृतिक आपदा की सहायता राशि लेने से सरकार को धान बेचने में दिक्कत हो सकती है
- मंत्री ताम्रध्वज साहू बाढ़ प्रभावित किसानों को ढाढस बंधाने के बजाय गुमराह और भयभीत कर रहे हैं – छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच
दरअसल में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच की टीम ने पिछले दिनों नदी किनारे के बाढ़ से प्रभावित किसानों से फसल की क्षति की जानकारी लिया था, आज क्षेत्रीय विधायक और मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आलबरस, रूदा, खाड़ा, भोथली और चंगोरी आदि गांवों का दौरा किया, बाढ़ से फसल को हुई क्षति से प्रभावित किसानों को सांत्वना देने के बजाय मंत्री ने उन्हें गुमराह और भयभीत करते हुए कहा कि यदि प्राकृतिक आपदा के लिए किसान आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त करते हैं तब उन्हे समर्थन मूल्य में सरकार को धान बेचने में दिक्कत हो सकती है राजीव गांधी किसान न्याय योजना की आदान राशि पर भी असर हो सकता है
इस पर मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने कहा है कि सरकार को नियमानुसार प्रभावित किसानों को राहत राशि न देना पड़े इसके लिये वे किसानों को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं, मंच के अध्यक्ष ने मंत्री को निशाने में लेते हुए कहा कि उनकी कोशिश होती है कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित लोग राहत राशि से वंचित रह जायें, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अनेक गांव के सैकड़ों पट्टाधारियों को कब्जे की जमीन से बेदखल किया गया है लेकिन मंत्री ने प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा राशि दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया जबकि पाटन विधानसभा के प्रभावित पट्टाधारियों को भूअर्जन अधिनियम के प्रावधान के अनुसार उसी प्रकार मुआवज़ा मिला है जिस प्रकार लगानी जमीन वालों को मिला है,
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष ने प्रभावित किसानों से कहा है कि वे मंत्री के बहकावे में न आये, बाढ़ से फसल को हुई क्षति की राहत राशि लेने से सरकार को धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी ।
