गुलाब @ पॉलिटिकल धारा


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के आधा दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव में चंगोरी, खांड़ा, रुदा, भोथली, झोला, महमरा, पीसेगांव व अन्य शामिल थे।
जिस समय बाढ़ आया था उस समय क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिल्ली प्रवास पर थे। वहां से उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश देकर मौका मुआयना एवं राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।
मीडिया में टापू बने हुए गांव को दिखाया गया था। बाढ़ प्रभावित गांव में फसल चौपट हो गई है, कई के घरों में अभी भी दलदल जमा है लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, कुछ किसानों के खेत खलिहान में रखे पशुओं का चारा भी बह गया था, एक किसान ने बताया कि फसल के लिए रखे खाद भी बह गए थे जिसे धारा न्यूज़ ने भी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। स्वास्थ्य विभाग ने अपना शिविर भी संबंधित गांव में लगाया ताकि महामारी ना फैले या किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना ग्रामीणों को ना करना पड़े।
क्षेत्रीय विधायक व गृह मंत्री सतत जनसंपर्क के दौरे पर रहते हैं इस दौरान उन्हें कई समस्याएं सुनने को मिलती है कल वे विशेष रुप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे जिसमें आलबरस, रुदा, खांडा, चंगोरी, भोथली शामिल है। वे समस्याएं जानेंगे, पीड़ितो से मिलेंगे और राहत भी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वह कल तहसील स्तरीय साहू समाज के साथ-साथ जन्माष्टमी पर्व एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
