अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले देश में उस दिन उत्सव मनाने तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसको लेकर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर लगातार इस काम में जुटे है।
रिसाली नगर निगम स्थित नेवई के नारायणी शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहित क्षेत्र के लोग एवं स्थानीय कांग्रेसी पार्षद भी शामिल हुए।
मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि 22 जनवरी को वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करने और स्वच्छता का अभियान चलाने की अपील की है। इसके लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ किया गया है।
*अनवरत जारी रहेगा मंदिर स्वच्छता अभियान*
विधायक चंद्राकर ने बताया कि उनके विधानसभा अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आवाह्न के साथ ही अब संपूर्ण दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।
22 जनवरी को दुर्ग ग्रामीण के हर-घर में मनेगा दीपोत्सव
विधायक ललित ने कहा कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे विधानसभा में दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन समेत उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।
भोग भंडारा सहित अनेक प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे और लोगों को बांटे जाएंगे।
*ये रहे उपस्थित*
मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, मंडल महामंत्री-राजू जंघेल,नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू,अजीत चौधरी, राकेश त्रिपाठी,पूर्व पार्षद भूपेंद्र बेलचंदन,भाजपा नेता विक्की सोनी, रानू धनकर, संदीप यादव, अनिल राय, विधि यादव, राजू राम, अनिल राय, राजेश यादव,गजेंद्र कोठारी, ममता नवीन सिन्हा, विनोद श्रीवास्तव, ममता सिंह, आशा देवी साहू, राधा देवी, संगीता राय,विमला यादव, गजेंद्र कोठारी,रीना नैय्यर,इंदु साहू, गोपाल साहू, रेवती देवांगन, लता साहू,लक्ष्मण सपहा,पूनम चंद सपहा, व्यास नारायण वर्मा देवराज सिंह नूतन निर्मलकर,नकुल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।