गुलाब @ दुर्ग

भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिले के ग्राम रिसामा में आज युवा किसान संसद का आयोजन किया जाना है। इसमें राष्ट्रीय किसान नेता व प्रमुख प्रवक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत का आगमन होगा। वही प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रवीण श्योकंद मौजूद रहेंगे। आयोजन के नेतृत्वकर्ता ढालेश साहू ने बताया कि के इस युवा किसान संसद में पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में किसान आयेंगे। युवा किसान संसद के आयोजन से छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत देश की किसान भाई युवा को संगठित करने का प्रयास निरंतर किया जाना है। उनके मूल अधिकारों मांग व मुद्दों को लेकर निरंतर आवाज उठाते हुए युवाओं व किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस युवा किसान संसद के कार्यक्रम में युवाओं तथा किसानों को संगठित कर उनके हक व अधिकारों केंद्र एवं राज्य द्वारा बनाए गए वर्तमान कृषि नीतियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही एमएसपी पर फसलों की खरीदी करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून एवं केंद्र और राज्य सरकार से किसान आयोग की मांग की जाएगी। इसके अलावा सेवा सहकारी समिति में चुनाव कराने सड़क निर्माण में प्रभावित किसानों को मुआवजा तथा किसानों का कृषि मजदूरों को सहकारी कर्मचारी की तरह पेंशन की मांग पर चर्चा होगी। वही बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेंशन खाद बिजली, पानी, सड़क, मनरेगा जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा होगी। आयोजन की तैयारी में सहयोगी किसान गण नंद कुमार, दयाराम, पंकज पांडे, खोमेंद्र कुमार, रितेश्वर साहू, बाला राम साहू, कमल, प्यारे लाल यादव, मिथिलेश टंडन, राजकुमार, तुलाराम देशमुख आदि लगे हुए हैं।
