रायगढ़। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 23 अक्टूबर को जिले की चार विधानसभाओं के लिए कुल 13 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 3 अभ्यर्थियों में श्रीमती सुनीति राठिया (भारतीय जनता पार्टी), विश्वनाथ सिदार (निर्दलीय) एवं विद्यावती सिदार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) शामिल है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 6 अभ्यर्थियों में श्री प्रकाश नायक (इंडियन नेशनल कांग्रेस), ओ.पी.चौधरी (भारतीय जनता पार्टी), शंकर लाल अग्रवाल (निर्दलीय), सफेद कुमार गुप्ता (निर्दलीय), बीर सिंह नागेश (हमर राज पार्टी) एवं गोपाल प्रसाद अग्रवाल (आम आदमी पार्टी) शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 2 अभ्यर्थियों में विनोद चंद्र सिंह राठौर (निर्दलीय) एवं श्री महेश राम साहू (भारतीय जनता पार्टी) तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थियों में श्री हरिशचंद्र राठिया (भारतीय जनता पार्टी) एवं लालजीत सिंह राठिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) शामिल है। आज 23 अक्टूबर को रायगढ़ के चारों विधानसभा में किसी के द्वारा नामांकन जमा नहीं किया गया है। इस प्रकार 21 अक्टूबर से अब तक कुल 24 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं और 1 नामांकन जमा किया गया है।