खोमेंद्र @ दुर्ग
*नान वेयर हाऊस विवाद – छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच का आरोप, पहले पुराने मजदूरों से ही काम लेने के समझौते का नाटक किया बाद में छल और बल से नये मजदूरों को गोदाम म*
नान के गोदाम में पीडीएस खाद्यान्न के लोडिंग अनलोडिंग का नया टेंडर होने के बाद नये ठेकेदार ने पूर्व में 30-35 साल से इस कार्य को करने वाले 120 श्रमिकों को काम से हटा दिया और नये मजदूर लाकर काम चालू करने का प्रयास किया इसके विरोध में नान के मजदूर पिछले 5 दिनों से गोदाम के बाहर धरने पर बैठ गये थे, इस बीच श्रमिकों ने कलेक्टर दुर्ग से न्याय की गोहार लगाया और क्षेत्रीय विधायक अरूण वोरा से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया,
नान में श्रमिक विवाद के कारण पीडीएस के खाद्यान्न का परिवहन ठप्प हो गया था आज शासन प्रशासन द्वारा बल पूर्वक नये ठेकेदार के मजदूरों से लोडिंग अन लोडिंग कराने की जानकारी मिलने पर नान के श्रमिक बड़ी संख्या में नान के गोदाम के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठ गये जिसके कारण शासन प्रशासन अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके, तब उन्होंने छल बल का सहारा लेते हुए श्रमिक प्रतिनिधियों को चर्चा करने के लिये आमंत्रित किया, श्रमिकों के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच के संयोजक राजकुमार गुप्त, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के कलादास डहरिया, युवा स्वाभिमान मंच के पूरन साहू, कामता जायसवाल और देवलाल वर्मा तथा शासन प्रशासन की ओर से एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार प्रकाश सोनी, खाद्य नियंत्रक दीपांकर, नान के डीएम के अलावा पुलिस के अधिकारी शामिल थे चर्चा में इस बात की सहमति बनी की पीडीएस का काम पुराने मजदूरों से ही कराया जायेगा और बाकी चिल्हर काम पूर्व की भांति ही चलती रहेगी, इसकी घोषणा स्वयं एसडीएम ने आंदोलनरत मजदूरों के समक्ष किया, शासन प्रशासन पर भरोसा करके श्रमिकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया और पीडीएस के लोडिंग अनलोडिंग के काम को तत्काल शुरू भी कर दिया, इसके बाद राजकुमार गुप्त और कलादास आदि चले गये, लगभग एक घंटे के अंदर ही शासन प्रशासन ने आपसी सहमति का उल्लंघन करते हुए नये ठेकेदार के नये मजदूरों को भी काम करने के लिये घुसा दिया जिससे नान के श्रमिक भड़क गये और काम बंद करके पुन: गेट के पास धरने पर बैठ गये जिसे शासन प्रशासन द्वारा बल पूर्वक हटा दिया गया इसी बीच श्रमिकों और प्रशासन के बीच हल्की झूमा झटकी होने की सूचना है।
कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव और सोमवार को पूरे प्रदेश में नान मजदूरों की हड़ताल
शासन प्रशासन के इस षड़यंत्र से आक्रोशित मजदूरों ने बैठक करके संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है कल श्रमिकों द्वारा मुख्यमंत्री के भिलाई आवास का घेराव किया जायेगा और इसके बाद भी बाहरी नये मजदूरों से काम कराया गया तब सोमवार को पूरे प्रदेश में नान के मजदूर हज़ताल पर जाने का निर्णय ले सकते हैं, तनाव और टकराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नान प्रबंधन के बुलाने पर पूरे परिसर में सैकड़ों की संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात किये गये थे ।