रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, “भूपेश बघेल को डॉ.रमन के सिवाय कोई और चीज सपने में भी दिखती नहीं है…सुबह, दोपहर, शाम उन्हें सिर्फ सपना ही दिखता है पता नहीं उन्हें क्या भय है ये मेरे समझ के बाहर है। टिकट वितरण का काम केंद्रीय चुनाव समिति करती है।”
बता दें कि चुनाव दौरे में रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा था कि “यहां भाजपा नहीं लड़ रही, यहां रमन सिंह लड़ रहे हैं। रमन सिंह की ही चली है, रमन सिंह की चलना मतलब पीछे अमन सिंह हैं। रमन सिंह PM मोदी के साथ हैं, बोले तो अडानी के साथ हैं और अडानी की नजर छत्तीसगढ़ के खदानों पर है।”