यूसुफ खान @ अंडा
शास.पूर्व माध्य. शाला व शास.उच्च. माध्य. शाला अंडा में संयुक्त रुप से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन पश्चात शाला प्रबंधन समिति की बैठक आहुत की गई।जिसमें शासन द्वारा जारी एजेंडा पर चर्चा की गई।तद्उपरांत शाला प्रांगण में बच्चों द्वारा आयोजित बाल मेला का लुत्फ उठाया।बच्चों के इस बाल मेला मे छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढि पकवान, मिठाईयां, गुपचुप चाट ,आदि व्यंजनों का स्टाल (दूकान) लगाकर उन्हें बेचा गया।खरिदने के लिए बच्चे, बच्चों के पालक और बहुत सारे नगरवासियों का एक हुजुम सा लग गया। क्योकि छोटे छोटे प्यारे बच्चों द्वारा लगाया गया दूकान भी प्यारा और उनकी बेचने का तरीका भी उन्ही की तरह प्यारा लग रहा था।इस बाल दिवस व बाल मेले को सफल बनाने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व शास उच्च माध्य शाला परिवार से संस्था प्रमुख श्रीमती सीमा जांम्बुलकर व श्रीमती विजयलक्ष्मी राव प्रधानपाठक शिक्षक एवं शिक्षिकांए श्रीमती रेणु चंद्राकर लैब प्रभारी, अटल टिन्करिन्ग लैब सदस्य, श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती स्वाति कोठारी, सुमन मिश्रा, श्वेता भिमटे, श्रीमती अनुरमा शुक्ला, हिमा साहू, वर्मा मैडम, एस के सिंहा, एस के सेन, का सराहनीय योगदान रहा।प्राचार्य श्रीमती जांम्बुलकर मैडम शाला परिवार व बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।