संसद की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही के मामले में आरोपी ललित झा ने दिल्ली के एक थाने में सरेंडर कर दिया है. इस घटना में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है.
संसद की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही के मामले में छठवें आरोपी ललित झा ने दिल्ली के एक थाने में सरेंडर कर दिया है. आरोपी ललित झा महेश नाम के शख्स के साथ खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों को स्पेशल सेल को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि ललित दिल्ली से राजस्थान के नागौर भागा था. वह बस पकड़कर राजस्थान गया था. वहां पहुंचने के बाद उसने होटल में रात बिताई थी. फिर वह महेश नाम के शख्स के ठिकाने पर पहुंचा था. महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली संसद भवन आना था. महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी. महेश के साथ ही ललित दिल्ली आया और सरेंडर कर दिया. महेश को भी दिल्ली पुलिस तलाश रही थी. इस घटना में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक संसद तक 5 आरोपी आए थे. इसमें सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे के साथ ललित झा भी था. लेकिन जैसे ही हंगामा हुआ, ललित मौके से फरार हो गया था. ललित के पास ही इन चारों के मोबाइल फोन भी थे.बता दें कि जब दो आरोपी सागर और मनोरंजन डी संसद में कार्यवाही के दौरान अंदर घुसे थे और दो आरोपी नीलम और अमोल शिंदे बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तब ललित भी संसद के बाहर ही मौजूद था. उसने आरोपी नीलम और अमोल द्वारा संसद के बाहर किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी का वीडियो भी बनाया था. उसके पास सभी आरोपियों के फोन थे. ललित ने इस वीडियो को अपने NGO पार्टनर को व्हाट्सऐप भी किया था. इसके बाद वह फरार हो गया.