। जिला अस्पताल दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा भर्ती क्रिटिकल पेशेंट, सिकलिन, थैलीसीमिया, डिलीवरी, डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित जैसे मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस दिशा में ब्लड बैंक जिला अस्पताल दुर्ग द्वारा जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक 6927 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस हेतु 48 कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 2463 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक दुर्ग एवं विभिन्न संस्थाओं जैसे नवदृष्टि फाउंडेशन, समता युवा मंच शदाणी दरबार, जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य जी महाराज भक्त सेवा मण्डल, श्री अग्रवाल समाज, तेरापंथ युवक परिषद, महेश्वरी समाज, संत निरंकारी चौरीटेबल फाउंडेशन, समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, तहसील साहू संघ, विभिन्न कॉलेज अर्थव कॉलेज, आईसीआईसीआई फाउंडेशन आदि द्वारा आयोजित किया गया। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा रक्त आधान 7507 किया गया है। निःशुल्क रक्त आधान सिकलिन मरीज 403, थैलेसीमिया 336, प्रसव पीडित एव गर्भवती महिलाओं, शिशुओं को 2892 किया जा चुका है। जीवन दीप समिति के अंतर्गत 2281 एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट को 629 रक्त आदान किया जा चुका है। ब्लड बैंक दुर्ग द्वारा निगेटिव ब्लड ग्रुप की उपलब्धता त्वरित कराने हेतु सक्षम है। जिसका उदाहरण दुर्ग अस्पताल दिनांक 20/10/2023 को 70 वर्षीय मरीज जो कि पेट की आंत में छेद से पीड़ित था और जान भी जा सकती थी। निगेटिव ब्लड ग्रुप उपलब्ध करा सफल ऑपरेशन किया गया।