Dhaara News

कामधेनु विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय संगोष्ठी कल से पशुपालन क्षेत्र से जुड़े लोगों को मिलेगी बेहद अहम जानकारी

कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति कर्नल (डॉ.)एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी एवं निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20-22 अप्रैल 2023 तक “recent advances in diagnostic therapeutic and nutritional management of canine” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी Indian society for advancement of canine practice (ISACP-2023) तथा पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय अंजोरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति कर्नल (डॉ.) एन.पी. दक्षिणकर ने बताया कि इस सम्मेलन में 8 तकनीकी सत्रों एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वान के रोगों की पहचान, रोकथाम, उपचार, पोषण प्रबंधन एवं उनके रखरखाव आदि विषयों पर चर्चा एवं जानकारी दी जावेगी। यह कार्यक्रम पशुचिकित्सा जगत से जुड़े पशुचिकित्सकों, पशुपालकों एवं पशु प्रेमियों के लिए उपयोगी व लाभदायी होगा। कार्यक्रम के आयोजन सचिव तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी ने बताया कि इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई है। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के लगभग 200-250 से पशु चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों की सहभागिता रहेगी । इस सम्मेलन का शुभारंभ माननीय श्री रविंद्र चौबे, संसदीय कार्य, कृषि एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास विभाग, वानिकी, मत्स्य, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य, कुलपति कर्नल (डॉ.) एन.पी.दक्षिणकर की अध्यक्षता, प्रो. नरेश एच.केलावाला, कुलपति कामधेनु विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात, डॉ.उमेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।

Author:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग