Dhaara News

PM Modi In Ayodhya: बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया PM मोदी का स्वागत, जमकर बरसाए फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र का शनिवार को अयोध्या का दौरा था। उन्होंने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 8 किमी लंबा रोड शो किया।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र का शनिवार को अयोध्या का दौरा था। उन्होंने एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 8 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान पूरी अयोध्या पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कों पर आ गई थी। इन सब में एक चेहरा ऐसा था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वह चेहरा था बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी का। उन्होंने भी पीएम मोदी के अयोध्या आने पर उनका स्वागत किया। वह भी हाथों में गुलाब के फूल लिए सड़क पर पीएम का इंतजार करते दिखाई दिए।

#WATCH Former Litigant in Ayodhya land dispute case advocate Iqbal Ansari says, ” Ayodhya’s land is unparalleled. Today PM Modi has come to our place, it is our duty to welcome guests…” pic.twitter.com/pr4NEUsHYF— ANI (@ANI) December 30, 2023

इंकबाल अंसारी से जब पीएम मोदी के स्वागत की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि अयोध्या सभी को मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। अयोध्या में हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं। वह एक-दूसरे के कार्यक्रम में शामिल होते हैं।

#WATCH | Ayodhya, UP: Iqbal Ansari, former litigant in the Ayodhya land dispute case, showered flowers on the convoy of Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/DsNv8MrJWw— ANI (@ANI) December 30, 2023

बाबरी के पक्ष में थे इकबाल अंसारी

यह ध्यान देने वाली बात है कि इकबाल अंसारी उन लोगों की भीड़ में सबसे प्रमुख चेहरा थे, जो राम मंदिर बनने के खिलाफ थे। वह रामलला को यह जमीन न मिले, इसलिए कोर्ट में केस लड़ रहे थे। अब जब भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है, तो अब सब मिलजुल कर रहने का संदेश दे रहे हैं। आज जब शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या आए, तो इकबाल अंसारी भी उनके स्वागत के लिए पहुंच गए।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग