- मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई में किया गया विरोध प्रदर्शन
- पर्यावरण प्रेमियों , विभिन्न सामाजिक संगठनों व आम जनता ने दी बढ़ चढ़ कर दी भागीदारी
- जिला प्रशासन को पौधा भेंटकर हसदेव जंगल बचाने जनता की आवाज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग
दुर्ग :- हिंदी भवन के सामने गांधी प्रतिमा के पास से पटेल चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई के विरोध में आज विशाल प्रदर्शन किया गया इसमें दुर्ग जिले के पर्यावरण प्रेमियों , विभिन्न सामाजिक संगठनों व आम जनता ने स्व स्फूर्त बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी अंत में जिला प्रशासन को पौधा भेंटकर हसदेव को जंगल बचाने जनता की आवाज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने मांग की गई।
इस मानव श्रृंखला में शामिल हितवा संगवारी, जन उत्थान सहयोग संस्थान ,शांतिवन प्रखर वेलफेयर फउन्डेशन,विचार क्रांति अभियान, आदर्श नवयुवक मंडल, हरित क्रांति संगठन कोड़िया, पीपुल्स फार एनिमल,पर्यावरण मित्र मंडल जागरूक जन छत्तीसगढ़़, आदिवासी मातृसंगठन, छग बचाओ आंदेलन, पालीवाल युवा ब्राम्हण समाज, हल्बा महिला प्रभाग आदि संगठनों के कार्यकर्ता , साहित्यकार, जनप्रतिनिधि व आम जनता ने कहा के हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई पर तत्काल रोक लगाने एवं इसके लिए जारी वन स्वीकृति रद्द की जाए ।
हसदेव अरण्य छत्तीसगढ़ का समृद्ध वन क्षेत्र है, जहां हसदेव नदी और उस पर मिनीमता बांगो बांध का कैचमेंट है, जिससे 4 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है। हसदेव अरण्य में कोयला खनन से हसदेव नदी और उस पर बने मिनीमाता बांगो बांध के अस्तित्व पर संकट होगा। प्रदेश में मानव-हाथी संघर्ष बढ़ सकता है हसदेव के समृद्ध जंगल में हो रही पेड़ो की कटाई न की जाय, निरस्त किये गए ग्राम घाटबर्रा का सामुदायिक वन अधिकार पत्र वापस दे साथ परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान परियोजना को जारी की गई वन स्वीकृति को निरस्त हो उन्होंने जलवायु परिवर्तन के इस दौर में मध्य भारत का फेफड़ा कहा जाने वाला हसदेव जंगल को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है छत्तीसगढ़ विधानसभा में 26 जुलाई 2022 को सर्वानुमति से अशासकीय संकल्प पारित किया था कि हसदेव अरण्य को खनन मुक्त रखा जाए मगर इन जंगलों का विनाश किया जा रहा है, नव निर्वाचित भाजपा सरकार बनने के सप्ताह भर बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर हजारों पेड़ काट दिए गए हसदेव जंगल को इस तरह उजाड़ना बंद होना चाहिए संदीप पटेल ने कहा कि हसदेव में हुई पेड़ो की कटाई के विरोध में जन्मुक्ति मोर्चा द्वारा दल्लीराजहरा से रायपुर पदयात्रा को कुसुमकसा में भारी पुलिस बल लगाकर रोका जा रहा है जिसका भी हम विरोध करते है ।
इस मानव श्रृंखला में संदीप पटेल , जितेन्द्र देशमुख ,रोमशंकर यादव, देवप्रकाश मढ़रिया, कलादास डहरिया ,प्रेमनारायण त्रिपाठी, प्रेम वर्मा, प्रफुल्ल पटेल, रमाकांत देशमुख बालूराम वर्मा, जयंत देशमुख, धनंजय प्रसाद, लोकेश्वरी ध्रुव ,दीना देशमुख ,शालिनी, उमा सिंह, चंद्रकला तारम, रिवेन्द्र यादव, भरत निषाद, शिशिर कांत कसार, प्रेमलाल देशमुख, चंद्रिका रावत, ओम प्रकाश यादव, अनिल देशमुख,प्रशांत पालीवाल, रमाकांत बंजारे, लक्ष्मी नारायण कुंभकार, राजेन्द्र परगनिहा,दीप सारस्वत, प्रदीप सिन्हा , किशोर देशमुख, गुलशन दिल्लीवार , लोकेश कुमार, कमलेश देशमुख , रितिक सिन्हा, निखिल एम जार्ज, दिनेश्वरी भुआर्य,अंकित खोब्रागढ़े, पुष्पकांत चंद्राकर , मोहित साहू, गोपाल यादव, अमलेश मरावी ,सतीश साहू, राहुल सोनी, राधेलाल साहू, विक्रांत ताम्रकार ,राकेश बम्बार्डे, बलराम चोपड़ा, नकुल साहू , लुकेश देशमुख , भानू देशमुख, शालिनी साहू, नीरा , महेश कुमार, मनोज वर्मा, एल सांगोड़े, लोमेश कुमार गुरुदयाल साहू, शुभम, सुभेन्दु, लोकेन्द्र वर्मा ,अहमद चौहान ,सौगात गुप्ता ,हेमंत साहू ,चंद्रमोहन गभने ,दीपक जैन ,विकास साहू ,मनीष निषाद,पंकज सिंह ,यशवंत देशमुख ,अजय ठाकुर राकेश निषाद ,रामा वर्मा ,कैयूम ख़ान ,भानुप्रताप देशमुख ,ऐश्वर्य देशमुख युवराज देशमुख ,टमेंद्र निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे