Dhaara News

अण्डा में जन समस्या निवारण शिविर बना समस्या ! लाइट रही गुल! मंत्री ने कहा समयावधि में समस्या का निवारण हो

गुलाब देशमुख @ अंडा

शासन व प्रशासन का लगातार संपर्क जनता के साथ  बना रहे और उनकी समस्याओं का निराकरण लगातार होता रहे, इसके लिए कल विकासखंड दुर्ग में ग्राम पंचायत अंजोरा (ख), अंडा व पुरई में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। तीनों ग्राम पंचायतों में कुल 378 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 322 निराकृत हुए और 56 लंबित हैं। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सबसे ज्यादा 294 प्रकरण, राजस्व विभाग के 59 प्रकरण नागरिकों ने निराकरण हेतु आवेदन किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि एक बड़े जनसमुदाय को शिविर का लाभ मिल सके, इसलिए शिविर का आयोजन तीन ग्राम पंचायतों में क्लस्टर बना कर किया गया है। इन शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य जनता को उनके समस्या से शीघ्र निदान दिलाना और अधिकारियों के साथ उनका सीधा संपर्क स्थापित करना है। शासन और प्रशासन का कार्य नागरिकों को अपना सेवा प्रदान करना होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि जनसमस्या निवारण शिविर में आए हुए आवेदनों को अधिकारी गंभीरता से लें और उनका शीघ्र निराकरण करे ताकि नागरिकों के अंदर हमारे प्रति विश्वास कायम रहे। इस अवसर पर मंत्री जी स्वयं विभागों द्वारा बनाए गए स्टांलों पर गए और आवेदन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि ग्रामीण राजस्व, बिजली और बुनियादी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के लिए निर्देशित किया और अधिकारियों से जनता के प्रति अपने व्यवहार को नरम रखने की सलाह भी दी। कई बार ऐसी स्थिति निर्मित होती है कि आवेदक को अपनी समस्या के बारे में तो पता होता है परंतु उसके लिए कैसे और किस विभाग को आवेदन किया जाए इसकी जानकारी नहीं होती ऐसी स्थिति में सरकारी अमले के लिए आवश्यक है कि वह आवेदक को गाइड भी करे ताकि आवेदक की समस्या का निदान हो सके। आम नागरिकों के समस्याओं के निदान के लिए शासन द्वारा आने वाले समय में भी ऐसे शिविरों का आयोजन सतत् किया जाएगा, ऐसा मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने अपने व्यक्तव्य में कहा।
प्रदूषण से निजात पाने के लिए भी आया था आवेदन- ग्राम पंचायत रसमड़ा जो कि औद्योगिक क्षेत्र में आता है वहां के ग्रामवासियों के द्वारा प्रदूषण की समस्या को लेकर शिविर में आवेदन लगाया गया था। ग्रामवासियों का कहना था कि रसमड़ा में लगे फैक्ट्रियों से आसपास के वातावरण पर दुषप्रभाव पड़ रहा है जो कि उनके सामान्य जीवन में भी प्रभाव डाल रहा है इसलिए वह चाहते हैं कि शासन और प्रशासन इस संबंध में उचित कार्यवाही करें। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेकर पर्यावरण विभाग को तथ्यों की जानकारी एकत्रित करने और विधिपूर्ण कार्यवाई  करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बिजली गुल से परेशान रहे अधिकारी, चिलचिलाती गर्मी के वजह से आवेदन कम

जन समस्या निवारण ग्राम पंचायत में भी हुआ वहां बिजली चले जाने से भरी दोपहर की गर्मी में अधिकारी कर्मचारी भी परेशान है मंच में कलेक्टर मौजूद थे साथ में गृह मंत्री भी थे लेकिन ऐन मौके पर बिजली चले जाने से जनता से संवाद भी बमुश्किल हो रहा था। शिविर ही समस्या बन गया था। आवेदन भी कम आए, एक दिन में फटाफट समस्या निवारण शिविर खत्म करने की चर्चा भी रही। आवास, पेंशन और अतिक्रमण जैसी समस्याओं के आवेदन भी आए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को उनके मागदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और अधिकारियों से अपेक्षा की, कि शिविर में आए आवेदनों का निराकरण पूर्ण रूप से हो।
एक ही स्थान पर सभी समस्याओं का निराकण मिलने पर स्थानीय लोगों का शिविर के प्रति रूझान सकारात्क रहा। शिविर में विभिन्न विभागों के मांगो एवं  समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से प्रकरणों को मौके पर ही निराकरण किया गया और शेष प्रकरणों के निराकरण के लिए निश्चित समय सीमा दी गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार देशमुख, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, एसडीएम श्री विनय पोयाम, जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग