Raipur Family Suicide: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार ने खुदकुशी कर ली है। पति-पत्नी और बेटी का शव एक ही पंखे से लटकता हुआ मिला है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक परिवार ने खुदकुशी कर ली है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पति-पत्नी और बेटी ने एक ही पंखे में लटक कर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है और किसी भी तरीके की आशंका नहीं जाता पा रही है। पड़ोसियों ने इस पर जादू टोना का शक जताया है। पुलिस का कहना है कि आज सुबह-सुबह ही एफएसएल टीम ने पहुंच कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद पड़ोसियों ने जादू टोना होने का शक जताया है। पड़ोसियों का कहना है कि मृतक लखन की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब रहती थी। रायपुर के किसी स्थानीय डॉक्टर ने उसे कैंसर होना बताया था। इसके बाद लखन घबरा गया था। पुष्टि करने के लिए मुंबई में भी एक जांच कराई थी। लेकिन वहां कैंसर के कोई लक्षण नहीं मिले थे, इसके बावजूद उसके कदम से लोग हैरान हैं।
एक ही पंखे पर लटक गए तीनों सदस्य
राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना का यह मामला है। मृतक परिवार यहां की बीएसयूपी कॉलोनी में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार 48 साल के लखन सेन, उसकी पत्नी 42 साल की रानू और 16 साल की पायल ने फांसी के फंदे में लटक कर खुदकुशी कर ली। लखन के बारे में पता चला है कि वह स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवर का काम करता था। वहीं, आशंका यह जताई जा रही है कि यह आत्महत्या दो से तीन दिन पुरानी है। जब लोगों को बदबू आने लगी, तब इसकी जानकारी पुलिस के पास पहुंची।सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तब ही सामूहिक आत्महत्या की बात सामने आई। जब पुलिस में दरवाजा खोला तो तीन रस्सियों में शव एक ही पंखे पर लटक रहे थे। पड़ोसियों ने बताया है कि मृतक लखन की तीन बेटियां हैं, जिसमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है।