गुंडा बदमाशों का राज फिर चालू हो चुका है यह हम नहीं कह रहे हैं। जिस तरीके से दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम के सामने एक पान ठेला में बातचीत कर रहे विपिन कुमार सिरसाम के साथ क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय व अन्य ने मिलकर मारपीट एवं अपहरण जैसे मामले के प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कह रहे हैं।
घटना का विवरण
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित विपिन कुमार रिसाली नगर निगम के सामने एक पान ठेला में अपने दोस्तों पंचराम, आकाश सिंह राजपूत और आशीष कुर्रे के साथ बात करते हुए खड़े थे इसी समय नीले रंग के कार में आरोपी पिंकी राय, शैलेश निर्मलकर और ओम नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का छड़ लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी थी और अपने हाथ में दाहिना भुजा पीठ, कमर,कलाई में मारपीट की उसके बाद जबरदस्ती उमरपोटी रोड स्थित राय ट्रेडर्स दुकान के अंदर ले जाकर बंद कर फिर मारपीट किया गया और कहने लगी किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे दुकान से निकलने के बाद पैदल थाना जाकर रिपोर्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक इस मामले पर नेवई थाने में 294, 506,323, 365, 342 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।