जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में तीन सैनिक शहीद हुए हैं। वहीं तीन अन्य घायल हैं। सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हमला किया गया।
चल रहा तलाशी अभियान
पुंछ जिले के ढेरा की गली इलाके में बुधवार रात से तलाशी अभियान चलाया गया और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जवानों को यहीं ले जाया जा रहा था।
ताबड़तोड़ फायरिंग
घटनास्थल की ओर बढ़ रहे जवानों के दो वाहनों, एक ट्रक और एक जिप्सी पर आतंकियों ने गोलीबारी की
व्यथित करने वाली तस्वीरें और वीडियो
घटनास्थल की व्यथित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए। जहां सड़क पर हर तरफ खून बिखरा था।
टूटे शीशे मिले
सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के दो वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा खाली खोखे भी मिले।
सैनिकों के हथियार लूटे
अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि जिन सैनिकों पर हमला किया गया, आतंकवादी उनके हथियार लेकर चले गए हैं।
घने जंगल का उठाया फायदा
राजौरी और पुंछ जिलों की सीमा पर स्थित ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच का इलाका घने जंगलों वाला है।