गुलाब @ नगपुरा

दिनांक 27 सितंबर से 30 सितंबर तक कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर शालेय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय हिर्री की कुमारी बिमला वर्मा का चयन 17 वर्ष बालिका समूह में हुआ है। बिमला शाला के पीटीआई श्री बालक दास डहरे के कुशल निर्देशन में नियमित अभ्यास करती है। बिमला वर्मा की इस उपलब्धि के लिए एम.आर.मंडारे,(प्रभारी प्राचार्य हिर्री) व्याख्याताओं में वेदप्रकाश देशमुख, श्रीमती वर्षा वर्मा, नीलम वर्मा, गायत्री देशमुख, दमयंती देशमुख, निशा तिवारी,कल्पना शुक्ला,खोमलता साहू, एकता यादव, दिनेश साहू(सीईसी), श्रीमती वर्षा हरिहरनो ,(प्रधान पाठक हिर्री) युवराज साहू, भरतलाल यादव, चोमन निषाद, पुनीत साहू,पूजा सिंह सहित छात्र संघ के पदाधिकारी रेशम वर्मा (क्रीडा सचिव) हिना साहू (सहायक क्रीड़ा सचिव), याचना साहू नागेश्वरी निषाद ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
