। सिटी कोतवाली ने फरार आरोपी अजय दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय दुबे सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है. आरोपी के खिलाफ धमकी / मारपीट / छेडछाड़ / अश्लील मैसेज और अवैध वूसली सहित कई मामले दर्ज है.
बता दें कि पुलिस दूसरे चरण के मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने अलर्ट मोड़ पर है. सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती भी की गई है. वही देर रात तक जवानों की एक टुकड़ी पैदल पेट्रोलिंग कर रही है. एसपी के निर्देश पर ASP और CSP स्तर के अधिकारी चेक पोस्टों का निरिक्षण कर रहे है.