खोमेंद्र @ अंडा

अवैध कब्जा हटाने और कानून का राज स्थापित करने के संबंध में ग्राम चिंगरी के युवाओं ने गुलाब देशमुख के नेतृत्व में चिंगरी मोड़ में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर 30-35 युवा मौजूद रहे। जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही।
मौके पर गुलाब देशमुख के साथ किसान नेता ढालेस साहू भी समर्थन करते नजर आए। वहीं गांव के युवा लक्ष्मण यादव, बंटी साहू, सचिन देशमुख,टिकेंद्र पटेल, तामेश दिल्लीवार, नरोत्तम निर्मलकर, नितिन देशमुख, लकी मानिकपुरी, द्रोण पटेल, दानेश्वर देशमुख सहित अन्य उपस्थित रहे।
विदित हो कि गांव में आबादी भूमि पर रसूखदार व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर बोर खनन कर बिजली कनेक्शन भी ले लिया है और आलीशान मकान बनाकर अवैध तरीके से रह रहा है।ग्रामीणों द्वारा कई बार आपत्ति किए जाने पर भी अपने रसूख का इस्तेमाल कर कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। बकायदा लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए बिजली कनेक्शन का एन ओ सी भी पंचायत से ले लिया है। जिसके चलते आबादी भूमिधारको ने जरूरत से ज्यादा कब्जा कर लिया है। एक आदमी के खुलेआम अवैध कब्जा करने से बाकी व्यक्ति भी अवैध कब्जा करने में थोड़ा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते पात्र हितग्राहियों को अब आबादी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि गांव में आबादी भूमि लगभग समाप्त हो चुकी है। अब गांव में आपसी मतभेद और वैमनष्यता जोरों पर है। और जो जहां चाह रहा है वहां गांव में कब्जा किया जा रहा है।
एक व्यक्ति के चलते गांव में कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है जिसको देखते हुए गुलाब देशमुख ने सांकेतिक चक्काजाम का फैसला किया था जिसे प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई। तब धरना प्रदर्शन की अनुमति लेकर विरोध जताया।
अंडा थाना के एएसआई दिनेश वर्मा को कलेक्टर को दिए ज्ञापन को पुनः सौंपा गया।
गुलाब देशमुख ने बताया कि आगामी 7 दिवस के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो तहसीलदार कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
