रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन दीपों के पंच पर्व धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पुजा और भाई दूज पर्व के लिए देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है।
यह पर्व हम मिल जुलकर मनाते है जो लोगों को आपस में जोड़ने और एकता की भावना को बढाने का कार्य करता है। श्री हरिचंदन ने कहा है कि दीपावली का त्यौहार समस्त नागरिकों के लिए मंगलमय हो और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर हो।