दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में लगातार अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वालों का हौसला बुलंद है। अंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी रेट में शराब खरीदी कर अवैध तरीके से ज्यादा रेट में बेचा जा रहा था। जिसके चलते अंडा थाना ने कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पु. अनु. अधि. पाटन देवांश राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ, सट्टा, अवैध शराब गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अंकुश लगाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 31.08.2023 को देहात / टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुआ की आदर्श गोठान के पास रिसामा रोड अण्डा, जंजगिरी मोड नहर के पास, तालाब के पास ग्राम चिंगरी में अवैध शराब बिकी कर रहे हैं सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर अलग अलग स्थानों में तीन व्यक्ति को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. दिलदार डेहरे पिता जयंत डेहरे उम्र 28 वर्ष पता पीसेगांव थाना पुलगांव जिला दुर्ग, 02 रंजित पारधी पिता स्व बुटु राम पारधी उम्र 46 वर्ष पता ग्राम कुथरेल थाना अण्डा जिला दुर्ग, 03. रामचंद यादव पिता धुनी राम यादव उम्र 43 वर्ष पता ग्राम आलबरस थाना अण्डा जिला दुर्ग का होना बताया गया। जिसके कब्जे से क्रमशः एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 31 पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 5.58 बल्क लीटर कीमती 2480 रू बिक्री का नगदी रकम 240 जुमला 2720 रूपये, एक सफेद प्लास्टिक बोरी मे 41 पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 7.38 बल्क लीटर कीमती 3280 रू बिकी का नगदी रकम 310 जुमला 3590 रूपये, एक लाल रंग के थैला के अंदर 11 पौवा देशी मंदिरा मशाला कुल 1.98 बल्क लीटर कीमती 1210 रू बिक्री का नगदी रकम 210 जुमला 1420पी रूपये को मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आब. एक्ट एवं 34 (1) आब एक्ट का पाये जाने से आरोपीगण को गिरफतार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपीगण को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आनंद शुक्ला, सउनि सुंदर लाल नेताम, सउनि झग्गर सिंह टण्डन, प्रआर लक्ष्मीनारायण पात्रे, आर 431 नीतेश कुर्रे, 1636 हिम्मत सिंह, 1343 तिलेश्वर यादव, आर 309 आकाश अवस्थी की मुख्य भूमिका रही है।