गुलाब देशमुख @ दुर्ग
दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम रसमड़ा के ग्रामीणों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के गृह, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को स्थाई पट्टा व उद्योग निगम की जमीन के हस्तांतरण को लेकर बीते शनिवार को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल औद्योगिक नगरी रसमड़ा में जो जमीन आज उद्योग निगम की है वह पहले बीएसपी की हुआ करती थी।
विभिन्न खसरा नंबर सहित उल्लेख करते और अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि वे 50 बरस से उस जगह पर काबिज है। उद्योग निगम उस जगह पर कोई योजना तैयार भी नहीं कर रही है। पंचायत को भी लोगों को सुविधा देने में बहुत परेशानी होती है जिससे गांव में विकास कार्य भी बाधित हो रहा है।
रसमड़ा में स्कूल, अस्पताल एवं सामुदायिक भवन से लेकर सरकारी भवन उद्योग निगम की जमीन पर संचालित है, सरकारी और पंचायत की योजनाओं मे
प्रभाव पड़ता है जिसे पंचायत को हस्तांतरित किए जाने पर योजनाओं का क्रियान्वयन और लोगों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
ग्रामीण अपने स्वयं के कब्जे वाले जमीन को आवासीय घोषित कर पट्टा प्राप्त करना चाहते हैं जिसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को ग्रामीणों ने केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मंत्री ने कलेक्टर से इस मामले पर चर्चा कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही कलेक्टर ने इस मामले पर जांच जारी होने की बात कही है।
सरपंच ममता भागवत साहू ने बताया कि उक्त समस्या का समाधान होने से गांव में ग्रामीणों को पंचायत द्वारा बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से शालिनी रिवेंद्र यादव,जनपद सदस्य अजय वैष्णव,भागवत साहू, अनिल बाफना, जितेंद्र साहू,संजू निषाद संतोष निर्मलकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।