गुलाब @ अंडा

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के 61 वे जन्मदिवस पर
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी आकाश शर्मा के आवाहन पर,
जिला अध्यक्ष दुर्ग प्रत्याशी श्री जयंत देशमुख जी के निर्देशानुसार, Durg gramin विधानसभा अध्यक्ष पद प्रत्याशी, दीपांशु यादव के नेतृत्व में ग्राम निकुम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से जितेन्द्र बेलचदंन, झम्मन देशमुख, द्रोण देशमुख, अमित विश्वकर्मा, विकास बेलचदंन, नेमराय साहू, विक्की यादव, हीरालाल साहू,दीपक साहू,उपेन्द्र साहू , गजेन्द्र देशमुख,सहित अन्य का विशेष योगदान रहा ।
युवाओ ने प्रदेश के मुखिया की लंबी उम्र व छत्तीसगढ़ वासियो की खुशहाली हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
