गुलाब @ अंडा

छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी के छापे पड़ रहें हैं, जिसमें बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के घर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हो रहा हैं, राज्य सरकार लीपापोती में लगी है इस मामले को लेकर आज गुरुवार को भाजयुमों मंडल अध्यक्ष उतई प्रवीण यदु,एवं भाजयुमों मंडल अध्यक्ष त्रिलोक साहू,के नेतृत्व में ग्राम अंडा के अटल चौक के सामने प्रदर्शन कर भूपेश सरकार का पुतला जलाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजयुमों जिला अध्यक्ष नितेश साहू,मंडल महामंत्री सोनू राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, पुकेश चंद्रकार, उमाशंकर साहू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत चंद्रकार,भाजयुमों उपाध्यक्ष राहुल दीवान, चंद्रकांत साहू,बंटी देशमुख,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,त्रिलोक साहू,महामंत्री संतोष सपहा, किशन यादव, पंचायत प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक राकेश चंद्रकार,हेमलता देशमुख, सरपंच चंदखुरी,उपाध्यक्ष नूतन निर्मलकर,त्रिवेणी देवांगन, पूनमचंद सपहा,फलेन्द्र सिंह राजपूत,शुभम वर्मा,उपसरपंच अमित चंद्रकार,सुरेश देशमुख,सांसद प्रतिनिधि,पोषण देवांगन,लुकेश देवांगन बृजमोहन साहू,अश्वनी सिन्हा, प्रकाश ठाकुर,कोमल साहू,पिंटू मार्कण्डेय,इमरान खान,लेखुदास साहू, ओम गर्ग, ऋतुराज पिपरिया, विनोद साहू, पीताम्बर साहू,खिलेश मानिकपुरी,राकेश चंद्रकार, रेखु महाराज,दुष्यन्त यादव,सहित अधिक संख्या में उपस्थित रहें।
