रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के टिकट ऐलान में इस बार 22 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके पीछे पार्टी की रणनीति यही है कि एंटी इंकमबेंसी का असर न पड़े, इसलिए ऐसा किया गया है। दावा है कि जातिगत, सियासी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए उन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जिनकी परफॉरमेंस कमजोर थी।
1. ममता चंद्राकर –
क्षेत्र की जनता से जीवंत संपर्क नहीं..
सर्वे रिपोर्ट में कमजोर स्थिति…
JCCJ नेताओं से अधिक संपर्क..
2. छन्नी साहू-
कई मुद्दों पर अपनी सरकार की खिलाफत
क्षेत्र में विधायक के खिलाफ आक्रोश
3. देवती कर्मा (बेटे छविंद्र को टिकट)
खुद के टिकट के लिए छविंद्र कर्मा का दबाव
परिवार में अंतर्कलह की स्थिति