गुलशन @ दुर्ग
आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली निगम क्षेत्र में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दौरा कार्यक्रम है इस दौरान वे नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से गृहमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार कार्यक्रम करेंगे।
इस दौरान वे शाम 5 बजे वार्ड 3- बजरंग पारा रुआबंधा,शाम 5 : 30 बजे वार्ड 31 रिसाली बाजार चौक शाम 6 बजे वार्ड 16-आदिवासी को- ऑपरेटिव के पास शाम 6:30 बजे वार्ड 17 -शिव मंदिर के पास सभाएं लेंगे।
आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में मुख्य तौर पर कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई है।
कांग्रेस से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और भाजपा से ललित चंद्राकर मैदान में है।