गुलाब @ उतई


भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के निर्देश पर प्रदेश में व्याप्त लाचार कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, छोटी सी बात पर गोली मार के हत्या छत्तीसगढ़ के बेटी, बहनों, नाबालिक तक से सामूहिक बलात्कार कर हत्या। नक्सलियों से कांग्रेसियों के संबंध इस बात को दर्शाता है की इन समस्त घटनाक्रम में कांग्रेस के भूपेश सरकार की मौन सहमति व 4 वर्षों के इस सरकार में प्रदेश की जनता अपराध अपराधियों और अपराध को संरक्षण देने वाली इस भूपेश बघेल की सरकार से त्रस्त है।आक्रोशित है परेशान है। इसके विरोध में आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन बाजार चौक उतई में किया गया,भाजयुमों और पुलिस के बीच पुतला के लिए हो रहे झुमझटकी में सोनू राजपूत का हाथ जल गया व चोट लगा। इस दौरान गृहमंत्री मुर्दाबाद के खूब नारे लगे।
पुलिस बल की मौजूदगी रही। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन,बंटी देशमुख,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत,लक्ष्मीनारायण साहू,चंदु देवांगन,रोहित साहू,कांति साहू,अजीत चंद्रकार,सोहन रिगरी, घनशयाम चंद्रकार, रूपेश पारख,बिमला कामड़े,दनेश्वरी देशमुख,अनिता वैष्णव,मधु वैष्णव,शुभम वर्मा,मानी निषाद,किशन यादव,घुरूवा चंद्रकार, मंशा भारती, संतोष सपहा,लक्ष्मी नारायण साहू,पूनमचंद सपहा,देवेंद्र भारती,पुकेश चंद्रकार,म लुकेश देवांगन, सुखीत यादव,छबिलाल साहू,अंजुलाल देशमुख,सतीश चंद्रकार, द्रोण साहू,राजूलाल साहू,शुभम वर्मा,डुमेश साहू,हेमराज,जिज्ञासु, कबीर,निहाल,कुणाल,कमलकांत,भवेश,रोहित चाहौन,ठाकुर राम,दिनेश साहू,राहुल,खिलावन,राकेश देवांगन, तेजराम साहू,अजय चंद्रकार, सुनील साहू,परशराम अनिल ढीमर,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
