Dhaara News

अपना बूथ सबसे मजबूत, कार्यक्रम के तहत गुण्डरदेही विधानसभा की बैठक शक्ति केंद्र तिलोदा में संपन्न

ब्यूरो गुण्डरदेही @ धारा न्यूज़

कल  9 मई को कुशाभाऊ ठाकरे विस्तार योजना के अंतर्गत बालोद जिला के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र तिलोदा में शक्ति केंद्र विस्तारक डॉ बालमुकुंद देवांगन पूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य में बालोद जिला भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ठाकुर राम चंद्राकर , चुम्मन चंद्राकर पूर्व विधायक प्रतिनिधि , ऋतुराज पिपरिया साइबर सेल प्रभारी,  उमाशंकर नेताम शक्ति केंद्र प्रभारी , पवन चंद्राकर सरपंच तिलोदा पाऊवारा,  शिवम बुथ अध्यक्ष,  दीनबंधु आसनी मुंण्डरा, बुथ अध्यक्ष, चोवाराम सोनवानी मुंडरा,  भूपेंद्र कुमार देवांगन बुथ अध्यक्ष क्रमांक 229 परसाही,  जगदीश ठाकुर ग्राम तिलोदा, संजय कुमार बुथ कार्यकारिणी तिलोदा,बुथ क्रमांक 2007 एव 2008, छगनलाल चंद्राकर बुथ कार्यकारिणी सदस्य, लखन लाल ठाकुर बुथ कार्यकारिणी सदस्य,  सालिक साहू ग्राम परसाही बुथ क्रमांक 229,  घनश्याम ठाकुर बुथ सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 230 ,  विक्रम देवांगन ग्राम परसाही, गुलाब चंद्राकर पाऊवारा बुथ क्र वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति में अपना बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बैठक आहूत की गई थी जिसमें आगामी आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव जून 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मतदान केंद्र पर सशक्त बना कर विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों का साथ छलावा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ना देना केंद्र सरकार के द्वारा 8 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध नहीं कराना किसानों को खाद की कालाबाजारी करके खाद उपलब्ध नहीं करा ना महिलाओं के साथ वादाखिलाफी प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था।

केंद्र द्वारा संचालित माननीय प्रधानमंत्री द्वारा एक देश एक विधान कश्मीर से धारा 370 हिंदुस्तान की मुख्यधारा से जोड़ना श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण, छत्तीसगढ़ में 1017 किलोमीटर की 33 सड़क, 9240 करोड़ों की लागत से निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक शौचालय निर्माण, आयुष्मान भारत के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सालाना 5 लाख तक इलाज,CAA के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदुओं को नागरिकता प्रदान करना, जनधन योजना के अंतर्गत 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक खाता खुलवाना, हर घर पर पक्की छत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 10 लाख पक्के मकान का निर्माण कराना 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा 5 किलो मुफ्त में राशन। उज्जवला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की व्यवस्था की गई है। इन सब विषयों को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार कर छत्तीसगढ़ प्रदेश मैं आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनाना लक्ष्य है। तिलोदा शक्ति केंद्र में मतदानकेंद्र क्रमांक 2007 एवं 2008 ग्राम तिलोदा, मतदान केंद्र क्रमांक 209 ग्राम पाउवारा, मतदान केंद्र क्रमांक 210मुण्डरा , मतदान केंद्र क्रमांक 228 हरनसिंघी , मतदान केंद्र क्रमांक 229 और 230 ग्राम परसाही सभी मतदान केंद्रों के संयुक्त बैठक तिलोदा में रखी गई थी।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग