गुलाब देशमुख @ दुर्ग
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 22 जून को दुर्ग दौरे पर रहेंगे। पं. रविशंकर स्टेडियम में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। यहां गृहमंत्री अमित शाह उन लाभार्थियों को संबोधित करेंगे, जिन्हें केंद्र सरकार के जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश भाजपा अमित शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रुप दे रहे हैं।
Amit Shah Chhattisgarh Tour : मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को दोपहर दो बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट में BJP के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और वे यहां लंच भी करेंगे। लंच में अमित शाह को छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे लाल भाजी, चेच भाजी, छींट के लड्डू, पीड़िया परोसे जाएंगे। इसक अलावा उनके खाने में खिचड़ी भी शामिल किया जाएगा।
लंच के बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर वे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और पंडवानी गायक पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 10 मिनट पर दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे। वे यहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री मध्यप्रदेश के लिए रवाना हों जाएंगे।