गुलाब @ रिसाली
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिसाली के दशहरा मैदान में योग लंगर संस्था द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से उपस्थित युवा योग प्रशिक्षक शिवा छाबड़ा द्वारा योग के माध्यम से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए लगभग 200 लोगों को एक साथ योगाभ्यास और प्राणायाम कराया। वहीं संस्था के प्रशिक्षक आशीष चतुर्वेदी के निर्देशन में संस्था के बच्चों ने योग कला व आसनों को अद्भुत तरीके से प्रस्तुत कर मन मोह लिया। संस्था के संस्थापक 73 वर्षीय अशोक माहेश्वरी ने शीर्षासन कर सबको चौंका दिया। वहीं 4 साल के रौनक ने वृक्षासन कर दिखाया और सब ताली बजाने मजबूर हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायक, संगीतज्ञ, गीतकार नवल दास मानिकपुरी ने कहा कि यह संस्था अद्भुत तरीके से काम कर रही है। जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए वह कम है। उन्हें योग लंगर की ओर से विशिष्ट प्रार्थना पत्र दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योग लंगर के संरक्षक राधे बाजपेई ने किया।
उन्हें संस्था की ओर से विशिष्ट सम्मान किया गया।
वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया। क्षेत्र के वरिष्ट नागरिक पीके रॉय, रामसेवक वर्मा को भी विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर एम आई सी सदस्य अनूप डे, पार्षद सुनंदा पप्पू चंद्राकर, धर्मेंद्र भगत भी उपस्थित रहे तौर पर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रशिक्षक आशीष चतुर्वेदी,विजय शंकर,पीके चोपड़ा ,पीएस विरदी, गन्नू लाल रजक,अजीत सिंह परिहार,आंचल शर्मा प्रवीण वर्मा,क्षितिज अग्रवाल,नारद
उल्लास, मंजू चंदेल को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समर कैंप में बच्चों को विशेष रूप से मॉनिटरिंग एवं प्रशिक्षण के विशेज योगदान के लिए
योगेश कुमार क्षिती साहू, अनुराग
विश्वजीत,विद्या साहू,गौरी मुर्मू,रोहित यादव प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समर कैंप में नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र पूरा करने वाले 40 बच्चों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के सचिव प्रवीन चोपड़ा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मंजू चंदेल ने किया।