Dhaara News

धीरज साहू को लेकर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा, उधर 8111 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

Jharkhand Assembly Session : धीरज साहू मामले की गूंज झारखंड विधानसभा में देखने को मिली। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सदन में इसे उठाया। हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया कि धीरज साहू राज्यसभा सदस्य हैं। ये राज्य का मामला ही नहीं है। हालांकि, हंगामा थमा नहीं इस बीच सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश कर दिया।

रांची : झारखंड विधानसभा में सोमवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच 2023-24 के लिए 8,111.75 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। पूर्वाह्न करीब 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बीजेपी के विधायक राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आसन के करीब आ गए।

धीरज साहू मामले पर हंगामा

बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण के नेतृत्व में विपक्ष ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़े परिसरों से बेहिसाब नकदी की बरामदगी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर बहस की मांग की। विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि नकदी बरामदगी, ईडी का समन और बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति राज्य का ज्वलंत मुद्दा है।

हेमंत सोरेन पर भी भड़के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के समन का सम्मान करना चाहिए। एजेंसी के छह समन के बावजूद, मुख्यमंत्री भाग रहे हैं। उन्हें अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं देना चाहिए? हम इस पर सदन में बहस चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि साहू झारखंड विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। आलमगीर आलम ने कहा कि धीरज साहू राज्यसभा सदस्य हैं। यह राज्य का मामला नहीं है। जहां तक ईडी के समन का सवाल है, मुख्यमंत्री जांच एजेंसी को जवाब दे रहे हैं।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया अनुपूरक बजट

विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सदन को उन मुद्दों से बचना चाहिए, जो राज्य विधानसभा से जुड़े नहीं हैं। उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी और विरोध जारी रखा। इसके कारण अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12.36 बजे फिर से शुरू हुई। हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2023-24 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग