रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान हम आज एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे, जहां गांव के लोग एक नहीं बल्कि दो विधायक चुनते हैं. महज 5 हजार की आबादी वाले इस गांव में दो निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. पूरे गांव में उम्मीदवारों के पोस्टर और बैनर देखे जा सकते हैं.
हम बात कर रहे दुर्ग और राजनांदगांव जिले के बीच की सीमा पर स्थित अंजोरा गांव का, जो केवल सड़कों द्वारा दो जिलों के क्षेत्रों में विभाजित है. दुर्ग से लगभग 10 किमी दूर दुर्ग और राजनांदगांव शहरों के बीच मुंबई-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित यह गांव दो पंचायतों – अंजोरा ग्राम पंचायत (राजनांदगांव) और अंजोरा ‘ख (बी)’ ग्राम पंचायत (दुर्ग) द्वारा शासित होता है. हालांकि गांव सड़कों से विभाजित है, पर यहां के लोग त्योहारों और अन्य समारोहों को एक साथ मनाते हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है, राजनांदगांव उन 20 सीटों में से एक है, जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. दुर्ग ग्रामीण सहित शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.