गुलाब @ अंडा
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने “प्रशासन तूहर दुआर” के तहत ग्राम अंडा के हाई स्कूल में शिविर का आयोजन कराया जहां पर कई मामले विभिन्न विभागों के रखे गए और इस पर क्या कार्रवाई हुई या की जाएगी इस पर कलेक्टर ने सीधे अधिकारियों से बात की अपीलार्थी भी वहां मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्व प्रकरण की ढेर सारी समस्याएं रखी गई जिसमें अतिक्रमण के कई मामले देखने सुनने को मिला जिसमें सरपंच भानपुरी ने एक ग्रामीण द्वारा घास भूमि में कब्जा किए जाने के संदर्भ में कार्रवाई की मांग भी की थी जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारी जवाब दे रहे थे इसमें शिकायतकर्ता स्वयं सरपंच राजू लाल देशमुख थे। इस पर कलेक्टर ने कहा कि सरपंच ही अतिक्रमण की शिकायत कर रहे हैं तो राजस्व विभाग यह ना कहें की पंचायत जब कहेगी कार्रवाई हो जाएगा, इसके लिए आपको पहल करनी है और पंचायत आपको जेसीबी मुहैया कराएगी पुलिस प्रशासन को बुलाना (राजस्व विभाग) आपका काम है।
एक पंचायत के मामले पर सरकारी जमीन को आबादी घोषित करने की बात हुई जिस पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने इसे एक कठिन काम बताया।