गुलाब @ ग्राउंड दुर्ग ग्रामीण
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव का पारा दिनोदिन चढ़ता जा रहा है। विजयादशमी याने रावण दहन के पश्चात यह पारा और गरमाता जाएगा।
क्षेत्र के लोगों से बात करने पर बताते हैं कि फिलहाल पूरे नवरात्र सीजन के चुनावी कैंपेनिंग में बीजेपी के ललित चंद्राकर अन्य सभी दावेदारों से सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि ताम्रध्वज साहू प्रदेश सरकार के गृह मंत्री हैं उन्होंने भी 5 साल जनसंपर्क बनाए रखा है इसलिए चुनावी दौर में उनका जनसंपर्क प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के मुकाबले थोड़ा कम रहा है।
विदित हो कि ललित चंद्राकर सालों से सक्रिय रहे हैं उन्हें विपक्षी दल चंदा बांट कर राजनीति करने वाले व्यक्ति करार दे रहे हैं लेकिन असल सच्चाई यही की जरूरतमंदों को सबसे ज्यादा देने वाले व्यक्ति वर्तमान में वही है इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता।
कांग्रेस पार्टी के दावेदार और प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू इस मामले में उनसे थोड़ा पीछे चल रहे हैं। भाजपा ने अपना चुनावी कार्यालय कृष्णा टाकीज रोड रिसाली में खोल रखा है तो वहीं कांग्रेस अभी तक कोई भी कार्यालय नहीं खोल पाई है।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय कार्यालय के पीछे की कहानी में एक राजनीतिक बात सामने आई है। बहरहाल हम उस मामले पर बात नहीं करेंगे।
आम आदमी पार्टी सहित जोगी कांग्रेस एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी भी चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं लेकिन मुख्य राष्ट्रीय पार्टियों के बीच की टक्कर प्रमुख रूप से मानी जा रही है।
ललित चंद्राकर बीते 20 सालों से इस क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू 5 साल पहले तक इस क्षेत्र में नया नाम था।
दुर्गा पंडाल में दोनों पार्टी के दावेदारों ने माथा टेका है। अब जनता के बीच पहुंचने की बारी है इस मामले में कौन आगे होता है यह देखने वाली बात होगी।
बहरहाल पूरे क्षेत्र में अन्य पार्टियों के मुकाबले भाजपा का कैंपेनिंग जोरो शोर से जारी है।