कसडोल। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कसडोल पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस कोे मुखबिर से सूचना मिली कि,बलौदाबाजार जिले की ओर से कसडोल होते हुए एक ट्रक में मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी शीतला माता मंदिर के पास घेराबंदी कर दिया। वही पुलिस को आता देख चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक के अन्दर 45 मवेशी मिले, जिसमें से 2 मवेशियों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है,मवेशियों की मौत बिना चारा के पानी के कारण हुआ है। हांलाकि पुलिस ने 43 मावेशियों को गौशला भेजा दिया हैं। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।