खोमेंद्र @ अपराध धारा

अंडा बस स्टैंड के पास 17 अगस्त को सुबह 10 बजे वाहन चालक ने बस के इंतजार में खड़े हुए व्यक्ति को अंडा बस्ती की ओर से आते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। वाहन चालक का नाम अज्ञात है। तो वही वाहन का नंबर CG07 MA4674 नोट कर लिया गया है। उसकी पता तलाश अंडा पुलिस द्वारा की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आरोपी व वाहन बरामद कर लिया जाएगा। दुर्घटना में नांहदा निवासी आशीष पिता पुसऊ राम को चोट लगी है। घटना में घायल आशीष के पिता ने अंडा थाना में शिकायत दर्ज किया है जिस पर आईपीसी की धारा 279 एवं 337 के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है
उपरोक्त पते पर रहता हूं। खेती किसानी का काम करता हू दिनांक 16-08-2022 के रात्रि 8 बजे घर से काम करने के लिए अण्डा रानीसती राईस मिल गया था कि दिनांक 17-08-2022 के सुबह करीबन 10 बजे मेरे लड़का आशीष कुमार चतुर्वेदी मोबाईल फोन करके बताया कि अण्डा बस स्टैड के पास बस बैठने के लिए खड़ा था उसी वक्त अण्डा बस्ती तरफ से एक वाहन क्र सीजी 07 एमए 4674 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मुझे ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया तथा मेरे बाये पैर मे चोट आया है मुझे ईलाज कराने के लिए कोई दुसरे वाहन मे बैठाकर प्राईवेट अस्पताल दुर्ग मे भर्ती हूं तथा घटना को आस पास के लोग देखे है कहकर मुझे बताया तब मै अपने लडका को देखने के लिए गया हूं मेरे लड़का का ईलाज हो रहा है आज दिनांक 19-08-2022 को थाना अण्डा मे रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखी गई है रिपोर्ट पढकर देखा हूं कार्यवाही चाहता हूं।
