पुलिस के मुताबिक़ आरोपी शख्स लोगों को फाइनेंस कंपनी में इवेंस्टमेंट कर दोगुना रकम करने का देता था। जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी ने कई राज्यों में लोगों को अपने झांसे में लिया था।
भिलाई: प्रदेश के स्टील सिटी भिलाई में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ रकम दोगुना करने का झांसा देकर करीब 13 लाख रुपीर की ठगी की गई है। ठगी करने वाला आरोपी असम राज्य का बताया जा रहा है। आरोपी को ACCU और भिलाईनगर थाना पुलिस ने कारर्वाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी शख्स लोगों को फाइनेंस कंपनी में इवेंस्टमेंट कर दोगुना रकम करने का देता था। जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी ने कई राज्यों में लोगों को अपने झांसे में लिया था। बहरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।