भिलाई
शिक्षक भर्ती (छत्तीसगढ़ी भाषा) मे एम. ए. वाले छात्र के साथ पी.जी. डिप्लोमा वालो की भी दी जाये प्राथमिकता ।
छत्तीसगढ़ी भाषा पी.जी. डिप्लोमा संगठन के अध्यक्ष यादित्य देश्मुख से बातचीत कर पता चला की छत्तीसगढ़ी भाषा मे आने वाले शिक्षक भर्ती के साथ साथ आने वाले छत्तीसगढ़ी भाषा से सम्बन्धित भर्ती मे एम. ए. के छात्रों के साथ साथ पी.जी. डिप्लोमा के छात्रों को भी भर्ती प्रकिया मे शामिल किया जाये ।