@ रायपुर/धारा न्यूज़

आज रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली दौरे के बारे में बताया। साथ ही विपक्ष के नेता ज्योतिराज सिंधिया पर जमकर बरसे।
दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं, कि दिल्ली आलाकमान सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक आगामी होने वाले चुनाव के मद्देनजर ले रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, वेणु गोपाल जो हमारे इंचार्ज हैं। उन्होंने बैठक के संबंध में बुलावा भेजा है। शायद यह बैठक आगामी चुनाव को लेकर हो सकती है। यह बैठक पहले होने वाली थी लेकिन कैंसिल हो गया था। लेकिन इसका विषय क्या है। बैठक में जाने के बाद ही पता चलेगा। जहां बड़े नेताओं से मुलाकात होगी।
जब पत्रकारों ने सीएम भूपेश बघेल से यह सवाल किया कि, ज्योतिराज सिंधिया ने आप से सवाल किए था बताएंगे। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, जो दल बदलते हैं। हम उनके सवालों के जवाब देना उचित नहीं समझते। उन्हें अपने सवालों के जवाब चाहिए। तो पहले के खुद के भाषण और अभी के बोली दोनों को उठाकर स्वयं देख लें उन्हें पता चल जाएगा।
