@ धारा न्यूज़ / दुर्ग
नौकरी से निकाले गए अस्पताल कर्मचारियों का बीते दिन विरोध प्रदर्शन बेहद चर्चित रहा। विदित हो कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी विरोध करते हुए भीषण गर्मी में तपती सड़क में लेट गए।
मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का है। जहां चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण राज्य सरकार ने 2 फरवरी 2020 को किया था। इसके बाद 3 सितंबर 2020 को राजपत्र में इसका प्रकाशन भी हो गया। जिसके बाद अस्पताल में काम कर रहे 101 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी सहित अलग-अलग पदों पर काम करने वाले लोग शामिल थे।
अस्पताल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज सुबह बाइक रैली निकालने वाले थे। जिसके लिए उन्होंने थाने से सूचना भी ली थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते हुए तपती धूप में सड़क पर लेट गए। और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन भी किया।
कर्मचारियों का कहना है कि वो 2013 से यहां काम कर रहे थे। लेकिन उन्हें निकाल दिया गया। जिसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। जहां कुछ दिन बाद इसकी सुनवाई की जाएगी।
फ़िलहाल अस्पताल कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के सामने पंडाल लगाकर प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन कर रहे है।