Gulab @ Risali
रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस नेता नरेश कोठारी ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और उनके पुत्र की कृत्यों से नाराज होकर यह इस्तीफा दिया है।
बताना यहां पर जरूरी होगा कि वह भिलाई निगम के पार्षद रह चुके हैं महापौर परिषद में महिला एवं बाल विकास के प्रभारी भी रहे उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी हैं। उन्होंने रिसाली नगर निगम को भिलाई निगम से अलग करने में कई आंदोलन किए थे। 25 सालों से ज्यादा समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहे इस अनुसूचित जाति के नेता ने इस्तीफा दे दिया है।
भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नाम आज शाम को जारी ज्ञापन में कई गंभीर आरोप पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं उनके पुत्र जितेंद्र पर लगाई गई है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगे भी वही परिवार दुर्ग ग्रामीण की राजनीति करेंगे, बीते निगम चुनाव में भी एक निर्दलीय को जीताने के लिए उन्होंने मुझे चुनाव हरवाने में अपना सारा सिस्टम लगवा दिया। इसका परिणाम यह रहा कि उसे बाद में बाकायदा निर्दलीय को कांग्रेस में शामिल कर एक और कांग्रेसी को एमआईसी से इस्तीफा दिलवाकर एमआईसी सदस्य भी बनाया गया। इस विधानसभा चुनाव में जनता ने उनका परिणाम भी दिया। यह परिवार जब तक राजनीति में रहेगा तब तक कांग्रेस का भला नहीं हो पाएगा। उन्होंने किसी अन्य दलों में जाने के सवाल पर अपना पता नहीं खोला है
बहरहाल इस तरह से लगातार कांग्रेस के लिए संकट जारी है लोकसभा चुनाव का बिल्कुल कभी भी बज सकता है। ऐसे में आखिर दुर्ग ग्रामीण का खेवन हार कौन होगा यह बड़ा सवाल है।