प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालों से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। उन्होंने इस रिवायत को जारी रख मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सालों से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाते आए हैं। उन्होंने इस रिवायत को जारी रख मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को चादर भेंट की। इस दौरान उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हमारी बातचीत के दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की। इस चादर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा।
स्मृति इरानी रहीं मौजूद
इस दौरान पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी के साथ-साथ भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी व उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी की इस चादर को 13 जनवरी को चढ़ाया अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।
पीएम बनने के बाद से ही चादर भेज रहे हैं अजमेर
पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही वह अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाते आ रहे हैं। अजमेर शरीफ दरगाह पर 812वां उर्स का जश्न मनाया जाएगा। यह 13 से 21 जनवरी तक चलेगा।