पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंदकुमार बघेल के देहावसान के कारण आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में होने वाले नव निर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर के विजय जुलूस और वेआभार रैली को स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज की तारीख में रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत विधायक ललित चंद्राकर कार्यकर्ताओं के मंशानुरूप आभार रैली करने वाले थे इस दौरान बाइक एवं अन्य वाहनों के माध्यम से रैली निकाली जानी थी जिसके लिए बाकायदा सूचना जारी हो चुकी थी।
लेकिन तड़के सुबह मिली दुखद सूचना के चलते यह रैली स्थगित कर दी गई है।
इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से चर्चा कर नवनिर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर ने एक सुंदर राजनीतिक उदाहरण पेश किया है उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए आज के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर श्रद्धांजलि भी दी है।